Punjab
शक के चलते पिता और चाचा ने कर दिया ये जुर्म, एक महीने बाद सामने आया सच
पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है | जहां एक लड़की की उसके ही पिता ने हत्या कर डाली | लड़की 12 वी कक्षा में पढ़ती थी | घटना की सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया | हालांकि इस हत्या का खुलासा डेढ़ माह बाद सामने आया |
आपको बता दे की यह घटना 26 अक्टूबर की है और जब लड़की स्कूल से पढ़ कर घर लौटी थी | लेकिन उसके बाद उस लड़की का शव पंखे से लटका हुआ मिला | पहले तो पुलिस ने आत्म हत्या का मामला दर्ज़ किया था और फिर इस मामले की जाँच शुरू हुई लेकिन जाँच के बाद सच कुछ और ही सामने आया | दरसल हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उस लड़की के ही पिता और चाचा थे | कि पिता को शक था कि बेटी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वो किसी के साथ भाग न जाए. परिजनों को समाज में बदनामी का डर सता रहा था. शक के आधार पर पुलिस ने पिता और चाचा को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की. दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और 302 का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया.