Punjab
Dengue ने मचाया कोहराम, 12 वर्षीय बच्चे ने अस्पताल में तोड़ा दम
अबोहर : पंजाब में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। अब ये बीमारी घातक साबित होती जा रही है जिसके चलते सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली खबर के अनुसार अबोहर में एक 12 वर्षीय बच्चे की डेंगू से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे इलाज के लिए पहले राजस्थान के श्री गंगानगर में भर्ती करवाया गया था। मृतक बच्चे का पिता अबोहर में परचून की दुकान चलता है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक लड़के कुछ दिन पहले बुखार हुआ था, जिसकी जांच करने पर सैल कम पाए गए। परिवार उसे श्रीगंगानगर के अस्पताल में ले गया जहां 72 घंटे ही उसके सैल बढ़ गए और गत रात्रि उसके तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इस संबंधी डेंगू विभाग के इंचार्ज टहल सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि मामले उनके संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में डेंगू का ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है। जांच के बाद ही पता चलेगा का लड़ेकी मौत कैसा हुई है।