Connect with us

Punjab

Jalandhar में बस चालक की लापरवाही के कारण एक बुजर्ग महिला की हुई मौत

Published

on

Jalandhar के गुराया कस्बे के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, मिनी बस चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। धक्का लगने के कारण बुजर्ग औरत बस से नीचे गिर गई जिसे उनकी मौत हो गई | मृतक महिला की पहचान बलवीर कौर के रूप में हुई है| हादसे के बाद ड्राइवर करीब 2 किमी तक बस चलाता रहा| दो किलोमीटर बाद बस में मौजूद लोगों ने किसी तरह बस को रोका। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला बलबीर कौर Jalandhar के गुराया के गांव काहना ढेसियां ​​स्थित सरकारी अस्पताल से दवा लेने आई थी। दवा लेने के बाद वह मिनी बस से अपने गांव लौट रही थी| इसी दौरान बस चालक ने बस को तेज गति और लापरवाही से चलाया।

गांव के पास जब ड्राइवर ने बस को अचानक मोड़ा तो बलवीर कौर बस के दरवाजे से बाहर गिर गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये| यात्रियों ने बस चालक को बताया लेकिन उसने बस नहीं रोकी। करीब दो किलोमीटर दूर जाने के बाद यात्रियों ने बस को रुकवाया ।

बता दें कि एक ऑटो चालक ने घायल बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया| सबसे पहले डॉक्टरों ने वृद्धा को प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद वृद्धा को तुरंत जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर हो गई |

जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने रात को दम तोड़ दिया। वहीं, परिवार द्वारा इस घटना में बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी बस अपने कब्जे में ले ली है ।ड्राइवर ने नशा किया था या नहीं फिलहाल इसकी जांच चल रही है।

author avatar
Editor Two
Advertisement