Punjab
अमृतसर में पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक की मौत
पंजाब में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं , आए दिन गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब एक ऐसा ही मामला अमृतसर से सामने आया है. जहां पतंगबाजी के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.
घटना अमृतसर के सुल्तानविंड रोड पर आजाद नगर के पास टुट साहिब गेट पर हुई । रविवार को आजाद नगर में लोग अपनी छतों पर पतंग उड़ा रहे थे । पतंग का पेंच फंसा तो एक ने दूसरे की पतंग काट दी। टीका-टिप्पणी इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में गाली-गलौज होने लगी। रात आठ बजे छतों से शुरू हुई बहस सड़क पर आ गई । एक गुट का एक युवक धारदार हथियार से लैस होकर आजाद नगर पहुंचा.
इसी बीच एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली. जब गोली चलाई गई तो वह हरमनजीत सिंह की पीठ पर लगी . हरमनजीत सिंह को उसी समय सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद परिजन उसे हरटेज अस्पताल ले गये. अस्पताल में इलाज के दौरान हरमनजीत की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें कब्जे में ले ली हैं.
कंट्रोल रूम से फायरिंग की सूचना थाना बी डिवीजन पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना बी डिवीजन के SHO ने बताया कि हरमनजीत सिंह की अस्पताल में मौत हो गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. उनकी पहचान कर ली गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.