Punjab
सुक्खा काहलवां की हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर America से गिरफ्तार
पंजाब डेस्क: गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के हत्याकांड मामले को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली खबर के अनुसार हत्याकांड में फरार चल रहे बंबीहा गैंग के एक्टिव कुख्यात गैंगस्टर दिलेर कोटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर दिलेर कोटिया को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो से वीरवार को काबू किया गया है। गैंगस्टर दिलेर कोटिया पंजाब व हरियाणा के कई मामलों में वाटेंड था।
कुख्यात गैंगस्टर दिलेर कोटिया गैंगस्टर हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर का करीबी था। गौरतलब है कि कि सुक्खा काहलवां की हत्या में मुख्य आरोपी विक्की गौंडर के साथ दिलेर कोटिया भी था। पंजाब पुलिस ने गौंडर का एनकाउंटर कर मार दिया था लेकिन कोटिया फरार हो गया था। बता दें सुक्खा काहलवां को 22 जनवरी 2015 में विक्की गौंडर ने अपने साथियों सहित गोली मार कर हत्या कर दी थी। सुक्खा काहलवां की हत्या जालंधर में सुनवाई के बाद पटियाला नाभा जेल जाते समय की गई। 2010 में सुक्खा काहलवां ने विक्की गौंडर के दोस्त लवली बाबा की हत्या कर दी थी और विक्की गौंडर ने सुक्खा काहलवां की हत्या कर अपने दोस्त की मौत का बदला लिया था।