Punjab
पत्नी को लेने ससुराल जा रहे पति की सड़क हादसे में हुई मौत, दस दिन पहले ही हुई थी शादी
श्री चमकौर साहिब के पास एक भयानक हादसा हो गया | हादसे में एक युवक की मौत हो गई | बता दे की ये हादसा चमकौर साहिब रोड पर गांव सरहाना के पास हुआ है | जानकारी के मुताबिक, युवक की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल रुडकी डायमंड्स जा रहा था.
हादसे के बाद युवक को फौरन एक निजी हस्पताल के जाया गया, जहां उन्हें किसी दूसरे हस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रस्ते में ही उनकी मौत हो गई| वहीं इस संबंध में थाना सदर मोरिंडा के SHO ने बताया कि जगदीप सिंह पुत्र जयमल सिंह निवासी गांव टपरियां जिला मोहाली अपनी पत्नी को लेने के लिए गांव रूड़की हीरां स्थित अपने ससुराल जा रहा था। कि तभी उनकी वर्ना कार किसी कारणवश अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई |
इस कारण वह इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोपड़ भेज दिया गया है और उसके परिवार के सदस्यों के बयानों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।