Punjab
पंजाब की बेटी ने अपने गांव और परिवार वालों का नाम किया रोशन, न्यूजीलैंड में बनी पायलट
पंजाब की नंदिनी शर्मा ने पंजाब का ही नहीं भारत का नाम भी रोशन किया है | बता दे की पंजाब के अमलोह में रहने वाली नधनी ने न्यूजीलैंड में पायलट बनी है | विदेश में अपने गांव और घर वालों का रोशन करने के बाद नधनी का गांव और परिवार वालों ने खूब अच्छे से सवागत किए | सभी नंदिनी के इस कामयाबी से बेहद हिन् खुश है |
नंदिनी के पिता ने बताया की बारहवीं पास करने के बाद वह ट्रेनिंग के लिए न्यूजीलैंड एयर फोर्स अकादमी में शामिल हो गईं. जहां उन्होंने कड़ी मेहनत की और आखिरकार पायलट बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया | नंदिनी के पिता योगिंदरपाल सिंह बॉबी ने अपनी बेटी के पायलट बनने पर खुशी जताई और कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.
Continue Reading