Connect with us

Punjab

दर्दनाक हादसा : पटरी पर टहल रहे 2 सिक्योरिटी गार्डों की रेल इंजन के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

Published

on

security guards dies in rail accident

श्री मुक्तसर साहिब/कोटकपूरा : बरीवाला के पास पड़ते रेलवे स्टेशन वांदर जटाणा में हैडफोन लगाकर पटरी पर टहल रहे 2 सिक्योरिटी गार्डों की रेल इंजन के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बरीवाला निवासी पवन व खेमा चोपड़ा एक माह पहले ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पर रखे गए थे। रात को इनकी ड्यूटी रहती थी। रोजाना की तरह रविवार की रात को यह ड्यूटी दे रहे थे सोमवार की सुबह करीब 4.30 बजे कानों में हैडफोन लगाकर पटरी पर टहल रहे थे। इस दौरान कोटकपूरा की तरफ से अचानक रेल इंजन आ गया।

इंजन चालक ने हार्न दिया लेकिन हैडफोन की वजह से उनको सुनाई नहीं दिया। इंजन दोनों सिक्योरिटी गार्डों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। कोटकपूरा रेलवे चौकी के अधिकारी राजिंदर सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर परिवार के बयानों पर 174 के तहत कार्रवाई कर दी गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement