Punjab
जालंधर में बड़ा हादसा, घर पर स्टोर किए सिलैंडरों में आग लगने से 1 की मौत
जालंधर : महानगर में घटे एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि थाना सदर के अधीन आते गांव समराय में गैस सिलैंडरों की डिलीवरी करने वाले रंजीत सिंह नामक व्यक्ति की गैस लीकेज के कारण सिलैंडर को लगी आग की चपेट में आने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक गैस सिलैंडरों की डिलीवरी करने वाले रंजीत सिंह, जोकि अपने घर पर ही डिलीवर करने वाले सिलैंडरों को रख लेता था और जैसे ही आज उसने गैस जलाई। तो गोदाम में पड़े सिलैडरों में आग लग गई तथा गैस की चपेट में आने के कारण रंजीत सिंह की मौत हो गई।
वहीं हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि रंजीत सिंह ने घऱ में 50-60 सिलैंडर स्टोर किए हुए थे, जहां पर एकदम से गैस लीक होने के चलते आग लग गई तथा इस दौरान रंजीत सिंह की मौत हो गई, हादसे दौरान घर की छत तक टूट गई है। वहीं दूसरी तरफ थाना सदर की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर एस.एच.ओ. भरत मसीह का कहना है कि पुलिस इस संबंध में बनती कार्रवाई करते हुए शनिवार को सुबह मृतक रंजीत सिहं का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप देगी।