अमृतसरः बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जहां सचखंड में माथा टेका, वहीं कीर्तन सुना व सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। करिश्मा कपूर ने कहा कि श्री दरबार साहिब में आकर उनके मन को बहुत शांति मिली है।
आपको बता दें कि वह खास तौर पर फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुरु नगरी पहुंची थीं। जिस दौरान उन्होंने कहा कि उनके मन से आवाज आई कि अगर उन्होंने अमृतसर आ कर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन नहीं किए तो यहां आने का कोई फायदा नहीं।