रिश्तेदार के घर अफसोस जता घर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, चली गोलियां

जालंधर : लगता है कि बस्ती बावा खेल इलाके को किसी की नजर लग गई है और इलाके में कई दिनों से क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। हाल में ही फैक्टरी मैनेजर से लाखों की लूट की वारदात दिन के समय हुई थी, जिसे थाने की पुलिस ट्रेस नहीं कर सकी और सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने वारदात को ट्रेस कर थाने की इज्जत बचाई थी। अब देर रात थाना बस्ती बावा खेल के अधीन पड़े कटहरा मोहल्ला में कार सवार युवकों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट की गई और फिर उस पर पिस्तौल से हवा में फायर कर दिया। पीड़ित पक्ष के सर्मथकों का आरोप है कि थाने में वारदात की जानकारी देने पर भी पुलिस लेट पहुंची।

जानकारी देते हुए दविंद्र सिंह उर्फ बिल्ला निवासी मखदूमपुरा ने बताया कि बस्ती दानिशमदां के कटहरा मोहल्ले में उसके परिजन रहते हैं और एक परिजन की मौत होने पर वह अफसोस करने यहां आया था। इसी बीच गली में कार सवार करीब 5 युवक पहुंचे जिनमें प्रिंस बब्बू व अन्य शामिल थे। उसकी कमीज फाड़ने के साथ प्रिंस ने हवाई फायर किया। शोर मचाने पर सभी मौके से फरार हो गए। वहीं घटनाक्रम सी.सी.टी.वी. कैमरे में भी कैद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

सूत्रों के मुताबिक उक्त लोग नशा बेचने का काम करते हैं और उन्हें शक है कि पुलिस को वह उनके बारे में जानकारी देता है, इसी रंजिश के चलते गोली चलाई गई है। मौके पर पुलिस ने एक चला गोली का खोल भी बरामद किया है। दूसरी ओर थाना बस्ती बावा खेल के एस.एच.ओ. राजेश ठाकुर का कहना था कि फिलहाल गोली चलने वाली बात सामने नहीं आई है। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पुरे मामले की जांच सीनियर अधिकारी भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more