मायके गई पत्नी एवं ससुरालियों से परेशान युवक ने नहर में छलांग लगा की आत्महत्या, ससुरालियों के खिलाफ पर्चा

फिरोजपुर : झगड़ा कर मायके गई पत्नी एवं ससुरालियों से परेशान एक युवक ने नहर में छलांग लगा आत्महत्या कर ली। मामला गांव गुरदित्तीवाला का है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों के आधार पर उसकी पत्नी, सास एवं साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है। 

थाना मल्लांवाला के एएसआई जगजीत सिंह के अनुसार अजय निवासी मल्लांवाला ने बयान दे बताया कि उसके भाई भारत की शादी छह साल पहले कमल उर्फ सोनू निवासी मक्खू के साथ हुई थी। इनके घर तीन साल का बेटा है। उसने बताया कि कमल करीब पांच माह पहले भारत से झगड़ा कर अपने मायके चली गई थी, भारत कई बार उसे मनाने के लिए गया लेकिन वह वापिस नहीं लौटी जिस कारण उसका भाई परेशान रहता था। 24 अक्तूबर को भारत ने अपने फोन पर वीडियो बना वॉयरल की जिसमें उसने अपनी पत्नी कमल सोनू, सास किंदर कौर और साले पंमा से दुखी हो नहर में छलांग लगाने की बात कही। उसी दिन उसने राजस्थान फीडर नहर में छलांग लगा दी जिसका शव पुलिस ने वीरवार को गांव ठेठर कलां के समीप बरामद कर लिया है। एएसआई ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद उनकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more