Punjab
पॉश इलाके में Zomato डिलीवरी ब्वॉय से लूट, तेजधार हथियार से वार कर दिया घटना को अंजाम
जालंधर : शहर के पॉश एरिया अर्बन एस्टेट फेस-2 में जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ लूट होने का समाचार मिला है। मिली खबर के अनुसार मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने डिलीवरी बॉय के सिर पर वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को तुरन्त सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
घायल युवक की पहचान सोनी निवासी बस्ती दानिशमंदा के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह काफी समय से जोमैटो में काम कर रहा है। उसने बताया कि आज जब वह अर्बन एस्टेट फेस-2 जा रहा था तो रास्ता पूछने के लिए वह रुका। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार लुटेरा आए और उससे बहस करने के बाद उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। यही नहीं उसकी जेब में दो दिन की कलेक्शन 5 हजार रुपए भी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading