बठिंडा: प्लाट घोटाले के आरोपी मनप्रीत बादल को विजीलैंस ने दूसरी बार सम्मन जारी कर पेश होने के लिए कहा। इससे पहले 23 अक्तूबर को पेश होने के लिए कहा था लेकिन पीठ में दर्द होने के कारण वह पी.जी.आई. में इलाज करवा रहे थे इसकी जानकारी उनके वकील सुखदीप सिंह भिंडर ने विजीलैंस को दी थी।
माना जा रहा है कि मंगलवार को मनप्रीत बादल अपने वकील को साथ लेकर विजीलैंस दफ्तर पहुंचेंगे। विजीलैंस द्वारा पूछताछ के लिए सवालों की एक लंबी सूची तैयार की है और पूछताछ के लिए विजीलैंस के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हाईकोर्ट के निर्देश पर वह अपना पासपोर्ट पहले ही अपने वकील जरिए विजीलैंस को जमा करवा चुके है।
आज पेश होंगे मनप्रीत बादल, विजीलैंस ने 31 के लिए जारी किए थे सम्मन