National
VIDEO: महिला टीचर ने 4 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, 35 बार जड़े थप्पड़
गांधीनगर: एक ऐसी घटना सामने आई है जहां होमवर्क न करने पर एक टीचर ने चार साल की बच्ची को कई थप्पड़ मारे। टीचर ने बच्चे को एक या दो बार नहीं बल्कि 35 बार पीटा। पूरी घटना क्लासरूम के सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले में बच्चे के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना गुजरात के सूरत की है। पुलिस ने शिक्षक को हथकड़ी लगा दी है।
सूरत के पुनागाम में साधना निकेतन स्कूल है। इस स्कूल में पढ़ने वाले 4 साल के बच्चे की टीचर ने पिटाई कर दी। लड़की स्कूल से घर लौटी। तभी वर्दी उतारते समय मां की नजर पिटाई के निशान पर पड़ी। उसके शरीर पर जख्म थे। इसके बाद बच्ची के माता-पिता स्कूल पहुंचे और टीचर से मामले पर बात की। टीचर ने कहा कि मैंने इसे थोड़ा सा ही मारा है। मां का आरोप है कि बच्ची को पीटा गया है।
मां ने लेकी से पूछा कि क्या जशोदाबेन खोखरिया मैडम ने तुम्हें मारा है। लड़की ने बताया कि महिला ने उसे कई बार मारा। स्कूल प्रशासन ने क्लासरूम में लगे सीसीटीवी की जांच की। इसमें खुलासा हुआ कि टीचर ने लड़की को 35 बार मारा। लड़की के परिवार ने हमें घटना की जानकारी दी। फिर हमने क्लासरूम में लगे सीसीटीवी को चेक किया। इसमें खोखरिया छात्र को पीटती नजर आ रही थीं। घटना को लेकर हंगामे के बाद गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने बच्चे के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की और जिला शिक्षा अधिकारी को घटना की जांच करने को कहा। स्कूल अधिकारियों ने जल्द ही शिक्षक को स्कूल से निलंबित कर दिया।
https://x.com/AcharyaJay22_17/status/1712033711976493376?s=20
सहायक पुलिस आयुक्त विपुल पटेल ने कहा, ‘बच्ची के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जशोदाबेन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) एक्ट 2015, की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।’