Connect with us

National

दिल्ली के प्रदूषण से परेशान एक महिला ने पराली से शुरू किया बिजनेस, महीना का 15 -20 लाख तक लेती है कमा

Published

on

दिल्ली हो या फिर पंजाब हर जगा पर्दूषण काफी फैल हुआ है | पराली के कारण पर्दूषण काफी होता है जिसे लोगों को काफी परेशानी आती है | अब इसका हल एक महिला ने निकाल दिया लिया है | जी हाँ इंदौर की एक महिला डॉक्टर पूजा दुबे पांडे ने भूसे में मशरूम की खेती का विचार अपनाया और आज वह लोगों को स्वस्थ और ताजा मशरूम उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने न केवल अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है बल्कि अपने उत्पादों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में भी मदद कर रहे हैं।
पूजा पांडे ने कहा कि जब मैं दिल्ली गई तो देखा कि वहां प्रदूषण था. फिर हमने सोचा कि क्यों न इस आपदा को अवसर में बदला जाए। हमें पुआल की सहायता से मशरूम की खेती शुरू करनी चाहिए। पूजा दुबे पांडे युवाओं को ट्रेनिंग भी दे रही हैं. जिसके चलते वह मशरूम की खेती पर काफी ध्यान दे रही हैं और पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर रही हैं.

पूजा दुबे पांडे की कंपनी का नाम BETI है। उनके पति प्रदीप पांडे ने कहा कि आज कंपनी के उत्पाद भारत के अलावा श्रीलंका, नेपाल, जापान और अन्य देशों में निर्यात होते हैं। वर्तमान में हमारे साथ 25 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं और हमारे स्टार्टअप से उन्हें रोजगार मिल रहा है। मासिक टर्नओवर की बात करें तो फिलहाल टर्नओवर 15 से 20 लाख रुपये है। मशरूम की खेती से हम कई उत्पाद भी बनाते हैं, जैसे बिस्कुट, अचार आदि।

Advertisement