National
उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की पहली तस्वीर आई सामने
काई दिनों से उत्तराखंड के सिल्कयारा टनल में 41 फसें मज़दूरों की जानकारी मिली है | उत्तरकाशी सुंरग से उन 41 मज़दूरों की तस्वीर सामने आई है | ये मजदूर रेस्क्यू टीम के कैमरे में कैद हो गए हैं, जिससे उनकी हालत सामने आ गई है. जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर पूरी तरह सुरक्षित है | आपको बता दे की आज से वर्टिकल ड्रिलिंग भी शुरू हो जाएगी|
दरअसल, पिछले 10 दिनों से राहत कार्य में जुटे बचाव दल का कैमरा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों तक पहुंच गया है, जिससे ये मजदूर पहली बार कैमरे में नजर आए हैं. राहत की बात यह है कि सभी मजदूर अब सुरक्षित हैं और उन तक जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वॉकी-टॉकी के जरिए कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की गई है. इतना ही नहीं, पाइप के जरिए मजदूरों तक मोबाइल फोन और चार्जर भी पहुंचाए गए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘पहली बार उत्तरकाशी के सिल्कियारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों की तस्वीर मिली है. सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
बता ते चले कि बचाव कर्मियों ने सोमवार को सिल्कयारा सुरंग के बंद हिस्से में ‘ड्रिलिंग’ कर मलबे के बीच 53 मीटर लंबी छह इंच व्यास वाली पाइपलाइन बिछाने में सफलता हासिल की है | जिसके सभी जरुरत का सामान उन तक पहंचाया जा सकता है | संभवत: उनका ‘लाइव व्यू’ भी देखा जा सकता है.