Connect with us

National

इंडिया की हर को न सहन कर पाए तो दे डाली अपनी जान

Published

on

इंडिया क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया से भारी हार मिलने के बाद लोगों को इतना बड़ा सदमा लगा की लोगों ने आत्महतिया ही कर ली | यह मामला पश्चिम बंगाल के बांकुरा और उड़ीसा के जाजपुर का है । जहां दो लोगो ने आत्महतिया कर ली है |
वहां की पुलिस ने बतया की रविवार की रात को 11 बजे के करीब बांकुड़ा के बेलियाटोर थाना क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पास राहुल लोहार (23) नामक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक के रिस्तेदार के मुताबिक राहुल इलाके के ही कपड़े की दुकान पर काम करता था और फाइनल मैच देखने के लिए रविवार को छुट्टी ली थी। ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार से दुखी होकर उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.


तो वही, उड़ीसा के जाजपुर में पुलिस ने कहा कि 23 वर्षीय युवक, जिसकी पहचान देव रंजन दास के रूप में हुई है, रविवार रात मैच के तुरंत बाद अपने घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया। दास के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह ‘भावनात्मक अशांति से जुड़ी समस्या’ से पीड़ित थे और इसका इलाज करा रहे थे. परिवार के सदस्य ने कहा कि भारत के मैच हारने के बाद दास बहुत निराश थे।

Advertisement