National
मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
मशहूर शायर मुनव्वर राणा का देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई | वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे | उन्हें किडनी व हृदय रोग से संबंधित समस्या थी. राणा देश के लोकप्रिय शायरों में से एक थे, जो हिंदी और उर्दू दोनों में लिखते थे. अपने पसंदीदा शायर के यूं अचानक चले जाने से सभी अचंभित हैं. अखिलेश यादव से लेकर इमरान प्रतापगढ़ी तक सभी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
उर्दू शायरी की दुनिया में उनका बहुत नाम था. 2014 में उन्हें साहित्य अकादमी अवार्ड भी मिला था. मां पर अपनी शायरी के लिए मुन्नवर राणा को दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली. पिछले कुछ साल से वो बीमार चल रहे थे. उनके निधन से दुनियाभर में उनके चाहने वालों में शोक की लहर है.
मुनव्वर राणा की गिनती देश के जाने-माने शायरों में होती रही है. उन्हें साहित्य अकादमी और माटी रतन सम्मान के अलावा कविता का कबीर सम्मान, अमीर खुसरो अवार्ड, गालिब अवार्ड भी मिला था|