Connect with us

National

Anurag Thakur: तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

Published

on

Anurag thakur

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आर्थिक मोर्चे पर पिछले दस वर्षों में प्राप्त सफलता को युवाओं से साझा करते हुए दावा किया कि भारत अगले तीन वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया। कहा, आप सभी को भारत को स्वर्णिम काल तक ले जाना है और अगले 25 वर्षों में विकसित भारत बनाना है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति में बदलते भारत की तस्वीर को साझा करते हुए कहा कि आज दुनिया को कहीं उम्मीद दिख रही है तो वह भारत है लेकिन हमें यहां रुकना नहीं है। उन्होंने पिछले दस वर्षों में आए बदलाव की चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में हमारे देश की विकास दर 4.5 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस दौरान महंगाई दर 12.1 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत पर पहुंची है। विदेशी मुद्दा भंडार तीन लाख करोड़ से बढ़कर सात लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अंतिम पंक्ति में खड़े हर लाभार्थी तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आज 25 करोड़ अति गरीब लोग गरीबी रेखा के बाहर आ गए हैं। आज लोगों को मोदी की गारंटी पर आसानी से लोन मिल रहा है। भारत डिजिटल पेमेंट करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इस मौके पर ठाकुर ने पूर्व की यूपीए सरकार को भी निशाने पर लिया। कहा, मनमोहन सिंह नाम के प्रधानमंत्री थे, सत्ता की चाबी किसी और के हाथ में थी। 2014 से पहले देश में घोटाले होते थे।
बम धमाके होते थे, अब आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक होती है। आज प्रधानमंत्री मोदी के फोन पर दो देश युद्ध रोक देते हैं। इससे पूर्व नमो एप की जानकारी युवाओं से साझा की गई।

ब्रजेश पाठक बोले, हर सीट पर विपक्ष की जमानत जब्त होगी : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीत के दावे को एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सबकुछ मिल चुका है। अयोध्या में प्रभु रामलला आ गए हैं। अब हमें संकल्प लेना है कि चुनाव में जीत का अंतर ऐसा हो कि हर सीट पर विपक्ष की जमानत जब्त हो। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में लोग नमो एप से जुड़ रहे हैं। हमें गांव-गांव तक जाना है और लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनना है।

Advertisement
Punjab4 hours ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab7 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab7 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab8 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab8 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य