Connect with us

Delhi

Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जंतर मंतर पर सामूहिक अनशन किया

Published

on

Aap fasts for arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप नेताओं ने नई दिल्ली में अनशन किया, जिसके बाद दुनिया भर में इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए।

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को एक दिन का उपवास रखने के लिए नई दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्र हुए।

पार्टी नेताओं ने कहा कि अन्य राज्यों और विदेशों में भारतीयों द्वारा इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिनमें बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वायर, लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड साइन, वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर, New york Times Square और Toronto, London और Melbourne में अन्य शामिल हैं।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, डिप्टी स्पीकर राखी बिला, मंत्री आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन सहित कई वरिष्ठ आप नेताओं ने 11 a.m से राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर दिन भर चलने वाले ‘सामूहिक उपवास’ में भाग लिया।

Also Read: सीएम अरविंद केजरीवाल की बिगड़ी सेहत, 4 किलो घटा वजन

आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने लोगों से केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े घोटाले से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी आप को खत्म करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है।

केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

पंजाब में भगवंत मान और मंत्रियों का विरोध प्रदर्शन


पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के कई मंत्री और विधायक केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शहीद भगत सिंह नगर जिले के खटकड़ कलां में एक दिन के उपवास पर एकत्र हुए।

खटकड़ कलां महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है।

इस मौके पर मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा, लालजीत सिंह भुल्लर, अनमोल गगन मान, गुरमीत सिंह खुडियान, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान, आनंदपुर साहिब सीट से आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कांग, फतेहगढ़ साहिब से पार्टी उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह जीपी और आप की प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष भूधराम मौजूद थे।

आप के कुछ स्वयंसेवकों को सलाखों के पीछे केजरीवाल की तस्वीरें लिए देखा गया।

author avatar
EN24 Desk

Delhi

Delhi: इस बच्चे की हिम्मत को सलाम, बाप का सिर से उठा हाथ तो 10 साल की उम्र में उठाई घर की जिम्मेदारी

Published

on

जब बात किसी अपने की हो, तो लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और इसी बात सच कर दिखाया दिल्ली के तिलक नगर में रहने वाले 10 साल के बच्चा ने | इनी दिनों सोशल मीडिया पर ठेले पर रोल बनाते हुए एक बच्चे का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है| इस वीडियो एक 10 साल का बच्चा जसप्रीत दिख रहा है, जिसने अपने पिता को तो खो ही दिया और बल्कि उसकी मां ने भी पिताकी मौत के उसे छोड़ दिया| ऐसे में बच्चे ने अपने और अपनी 14 साल की बहन के खर्चे के लिए Delhi के तिलक नगर में रोल स्टॉल लगाने लगाना शुरू कर दिया |

देखते ही देखते इंटरनेट पर इस लड़के का वीडियो इतना वायरल हो गया कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा तक पहुंच गया, जिसके बाद उन्होंने इस लड़के की हालत सुनकर मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है| बच्चे ने बताया कि, कैसे उसके पिता की मौत होने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई| उसने आगे बताया कि अब वो खुद को और अपनी बहन को पालने के लिए रोल की रेहड़ी लगा रहा है. बता दें कि, इस बच्चे का वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है|

इस वायरल वीडियो में जसप्रीत नाम का ये बच्चा अपनी दर्द भरी कहानी बताता है की कैसे और क्यों उसने ये ठेला लगाना शुरू किया | इस वीडियो में लड़का बताता है की इस से पहले उसके पिता यह ठेले लगते थे लेकिन ब्रेन टीवी होने के कारण उनकी मौत हो गई | जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी मेरे पर आ गई |

लड़का ने आगे कहा कि, उसकी मां अब उनके साथ नहीं रहती | हम ठेले लगाने के आलावा पढ़ाई भी करते है | जसप्रीत सिंह से ये जब ये सवाल पूछा गया की इतनी कम उम्र में इतनी मेहनत करने की हिम्मत कहां से आती है, इस पर बच्चे ने कहा कि, ‘मैं गुरु गोविंद सिंह का बेटा हूं. जब तक ताकत है, तब तक लड़ूंगा.’


अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रहा है | तो वही अब आनंद महिंद्रा भी इस बच्चे की मदद के लिए आगे आए है | उन्होंने कहा की वह इस बच्चे की मदद करना चाहते है और वो उस बच्चे का कॉन्टेक्ट नंबर भी मांग रहे है ताकि वह इस बच्चे की मदद कर सके |

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Delhi

 Ghazipur कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण आग 13 घंटे बाद भी बेकाबू क्यों , DFO ने बताई ये वजह 

Published

on

Delhi Fire News Today: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में लगी भीषण (Ghazipur landfill site Fire) आग पर 13 घंटे बाद भी फायरकर्मी उसे काबू नहीं कर पाये हैं. एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और फायरकमी आग (Fire) पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं. 

इस घटना के बारे में अग्निशमन विभाग SO Narash kumar ने बताया, ” 21 अप्रैल शाम 6 बजे गाजीपुर कूड़े के पहाड़ में आग लगने की सूचनी मिली थी. दमकल की कुल 10 से 12 गाड़ियां यहां मौजूद हैं. अभी कि कोई जनहानि नहीं हुई है. 

ये है भीषण आग की वजह

Delhi के Ghazipur लैंडफिल साइट पर आग लगने का सिलसिला जारी है. फायरकर्मी उसे काबू करने के प्रयास में जुटे हैं. दिल्ली फायर सर्विस विभाग के अधिकारी नरेश कुमार के मुताबिक लैंडफिल साइट में भीषण आग गैस निकलने की वजह से लगी. 

सांस लेने में लोगों को हो रही है दिक्कत

दिल्ली गाजीपुर लैंडफिल साइट इलाके में रहने वाले लोगो का कहना हैं की “आग की वजह से आसमान में धुएं के बादल छाए हुए हैं. मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आग पर काबू पाने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. धुएं का बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर होगा.”

author avatar
Editor Two
Continue Reading

Delhi

Greater Noida में टीचर ने चौथी कक्षा के छात्र की बड़े ही बेरहमी से की पिटाई, CCTV फुटेज आई सामने

Published

on

Greater Noida से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है | जहां एक चौथी कलास में पढ़ रहे छात्र की एक शिक्षक ने बड़े ही बेरहमी से पिटाई की | शिक्षक ने छात्र का सर अपनी जांघों के बीच दबाकर बड़े ही बेहरहमी से पीटा | इस छात्र की बस इतनी गलती थी की उसके बाल बड़े थे | उसके बालों को देखकर Teacher आग बबूला हो गया और डंडे से बुरी तरह से छात्र को पीटा | ये घटना Greater Noida के खीरी में स्थित एमसी गोपीचंद इंटर कॉलेज का है |

बतादें की जब छात्र ने घर पहुंचकर सारी घटना के बारे में बताया, तो परिवार वालो का कलिज़ा फट गया | इस मामले में छात्र के परिवार वालों ने सूरजपुर से शिकायत की थी | ये सारी घटना स्कूल में लगे CCTV में कैद हो गई और परिवार वालों ने वो फुटेज जिसमें छात्र को मारा जा रहा था पुलिस वालों को दिखाई |

इसमें देखा जा सकता है कि बच्चे की जांघों पर डंडे से पीटे जाने के निशान बने हुए हैं|इसकी तस्वीरें Socail Media पर वायरल होने पर कई लोगों ने @noidapolice @CP_Noida @Uppolice से मामले में कार्रवाई करने की शिकायत की| Socail Media प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया |

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सेंट्रल नोएडा के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया कि उक्त संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी सूरजपुर को निर्देशित किया गया है |

इसमें बताया गया कि थाना सूरजपुर द्वारा जांच के क्रम में अभिभावकों से वार्ता की गई, तो उन्होंने बताया कि हमारा समझौता हो गया है और अध्यापक ने माफ़ी भी मांग ली है |




author avatar
Editor Two
Continue Reading

Trending