National
ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में युवती का अपहरण करने का मामला
ग्वालियर: शहर में फिल्मी अंदाज में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए और देर रात मुख्य आरोपी को गुना से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। वहीं, एक आरोपी को लहार से पकड़ा है। इस तरह पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को हवालात में पहुंचा दिया है और युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि युवती भिंड जिले की रहने वाली है और वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्वालियर आई थी। झांसी रोड़ इलाके में पेट्रोल पंप के पास वह और उसके परिजन बस से उतरे थे। परिवार वाले सामान उठा रहे थे, तभी उसका बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण किया । यह घटना पास के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की।
झांसी रोड़ थाना प्रभारी रशीद खान ने फुटेज में दिखे युवक की पहचान युवती के परिजनों से कराई तो परतें खुलती चली गईं। युवक की पहचान रोहित कुशवाह निवासी बरा के रूप में हुई। रोहित कुछ दिन पहले युवती के घर में घुस गया था। उस समय युवती घर में अकेली थी। यह बात पुलिस को युवती के परिजनों ने बताई। इस घटना की तब एफआइआर भी दर्ज करवाई थी। जब पुलिस ने युवकों के भागने वाले रूट पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो इसमें युवती बाइक पर एक तरफ दोनों पैर डालकर बैठी हुई दिखी, पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोपियों का पीछा करते हुए गुना बस स्टैंड तक पहुंच गई और यहां से आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।