Connect with us

National

शादी के मंडप से अपने प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, बिना लड़की के वापिस जाना पड़ा घर

Published

on

बिहार के भागलपुर से एक घटना सामने आई है | जहां शादी के वक्त लड़की शादी का मंडप छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई | दरअसल, कजराली निवासी पद्दू साह के बेटे प्रकाश साह की शादी सनौला के तरण में तय हुई थी. 27 तारीख को लड़का शादी के लिए सन्नौला पहुंचा. शादी की रस्म भी हो गई और जय माला भी हो गई. इसके बाद जब शादी का वक्त आया तो दुल्हन घर से भाग गई. इसके बाद वहां का पूरा माहौल बदल गया. काफी देर तक हंगामा होता रहा। दूल्हे को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा| यह सीन तो बिल्कुल फिल्मो की शादी की तरह था |
इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ | इस हंगामे के बाद बाराती घर लौट आए | लेकिन दूल्हा और उसका परिवार वहीं रुक गया.
फिर लड़के वालों ने उसके लिए दूसरी लड़की ढूंढनी शुरू करदी | फिर उन्हें कहलगांव की एक लड़की से शादी तय हो गयी.

शादी यहां नाथनगर के मनसकामना नाथ मंदिर में हुई। हमने सभी दस्तावेजों के साथ 28 नवंबर को शादी कर ली।’ इस दौरान लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के परिजन भी मौजूद रहे। संस्थापक ने कहा कि जैसा कि हमें पहले बताया गया था कि शादी कहीं और होनी है. लेकिन दुल्हन मंडप छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. जिसके बाद हम ये शादी कर रहे हैं.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement