National
ईंट भट्ठे में हुए विस्फोट में 25 से ज्यादा लोग हुए घायल और 4 लोगों की हुई मौत
पक्षिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से दुःखद खबर सामने आई है | जहां एक ईंट भट्टे में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घ्याल हो गए | फिलाहल पुलिस इस मामले की फोरैंसिक जाँच कर रही है |
आपको बतादें की ये घटना बुधवार शाम की है, जहां पहले तो विस्फोट हुआ फिर चिमनी गिर गई जिससे वहां बड़ा हादसा जो गया | इस हादसे 25 से ज्यादा लोग घ्याल हो गए और चार लोगों की मौत हो गई | यह घटना बाशीघाट की बताई जा रही है |
बताया जा रहा है कि ईंट भट्टे की भट्टी पर आग जलाने के दौरान यह विस्फोट हुआ. इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोग भट्ठा मजदूर हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन शव मलबे के नीचे मिले। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.