Himachal Pradesh
Weather Update: हिमाचल में नववर्ष से पहले बर्फबारी के आसार, 29 व 30 दिसम्बर को खराब रहेगा मौसम
शिमला : हिमाचल में नववर्ष से पहले बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 व 30 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं जबकि मैदानी इलाकों सहित 28 दिसम्बर तक मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। पिछले 24 घंटों में मौसम में आए बदलाव के कारण उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात हुआ है, जिसमें केलांग में 2, गोंदला में 2, हंसा में 1, कुकुमसेरी में 0.6 व कोकसर में 0.1 सैंटीमीटर हिमपात हुआ है, वहीं कल्पा में बूंदाबादी दर्ज की गई है। रविवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा लेकिन कहीं-कहीं बादल छाए रहे। ऊना में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री, राजधानी शिमला में 16.7 डिग्री तापमान रिकाॅर्ड किया गया है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान समधो में माइनस 1.8 डिग्री सैल्सियस रहा है।
राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा है, जबकि सुंदरनगर में 2.1, भुंतर में 1.5, कल्पा 0.6, धर्मशाला 8.2, ऊना 4.6, नाहन 8.4, सोलन 2, कांगड़ा 6.5, मंडी 2, चंबा 5.2, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 6.2, नारकंडा 3.5, रिकांगपिओ 3.6, सेऊबाग 9.4, धौलाकुआं 5.7, बरठी 4, सराहन 2.5, देहरा गोपीपुर में 9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। गिरते हुए तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने पर्यटकों को गाइडलाइन जारी की है कि वे गर्म वस्त्र लेकर आएं और स्थानीय किसान व बागवान अपने मवेशियों व कुकुट को लेकर पुख्ता प्रबंध करें और उन्हें ठंड से बचाएं।