Himachal Pradesh
पार्वती जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस में रिसाव, लोगों में मची अफरातफरी
सैंज। देश की महत्वाकांक्षी पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-दो के पावर हाउस सियूंड में आज अचानक एकाएक जल रिसाव होने लगा, जिसके चलते पावर हाउस के स्टाफ में आफरी तफरी मच गई। रिसाव के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। पानी का रिसाब अभी भी जारी है भारी मात्रा में एकाएक पावर हाउस के टनल से पानी निकलने से स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई है।
पावर हाउस के अधिकारियों से बात करने पर पता चला है की जानमाल की कोई भी क्षति नहीं हुई हैं। सभी सुरक्षित हैं पानी का रिसाब कहां से हो रहा है, इसकी जांच चल रही है।
Continue Reading