Connect with us

Haryana

Haryana : झगड़े में बीच बचाव करने आई महिला की मौत , जानें क्या है पूरा मामला ?

Published

on

रोहतक। सांपला में बिहार के दरभंगा स्थित अरेला निवासी राहुल और मंटू मांझी का रविवार को आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में बीच बचाव करने राहुल की पत्नी किरण (26) आ गई। इसी दौरान मंटू ने लकड़ी के फट्टे को किरण के सिर में मार दिया।

रोहतक के सांपला स्थित प्रीमियम फैक्ट्री प्लाईवुड डेकोरा रोड पति और अन्य युवक के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान मारपीट भी शुरू हो गई वहीं मारपीट में बचाव करने आई महिला की चोट लगने से मौत हो गई। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सांपला में बिहार के दरभंगा स्थित अरेला निवासी राहुल और मंटू मांझी का रविवार को आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था । झगड़े में बीच बचाव करने राहुल की पत्नी किरण (26) आ गई। इसी दौरान मंटू ने लकड़ी के फट्टे को उसके सिर में मार दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सोमवार सुबह ही किरण की मौत हो गई। पीड़ित पति की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement