Connect with us

Haryana

गर्मी की वजह से Rohtak में टमाटर के दामों में हुआ इजाफा

Published

on

गर्मी के चलते Rohtak में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। जिससे रसोई का बजट भी बिगड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। फिलहाल कुछ सब्जियों के दाम 2 से 3 गुना बढ़ गए हैं।

एक सप्ताह पहले जो टमाटर 20 रुपए किलो बिक रहा था, वह अब 40 रुपए किलो पर पहुंच गया है। शिमला मिर्च की बात करें तो 15-20 रुपए किलो बिकने वाली शिमला मिर्च 60-70 रुपए किलो पर पहुंच गई है।

तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से पार पहुंच चुका है। गर्मी का प्रभाव अब फल और हरी सब्जियों पर भी पड़ रहा है। गर्मी के कारण सब्जियां खेतों में ही खराब हो रही है। सब्जियों की डिमांड बढ़ने के कारण और सप्लाई कम होने की वजह से कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ने का असर यह है कि लोगों ने सब्जियों की कम मात्रा भी खरीदनी आरंभ कर दी है।

सप्ताहभर में बदले सब्जियों के रेट
सब्जी सप्ताहभर पहले रेट अब रेट
आलू 17-18 और अब 24-25
टमाटर 20 और अब 40
खीरा 10-12 और अब 20-22
शिमला मिर्च 15-20 और अब 60-70
प्याज 20-22 और अब 24-25
लहसून 200 और अब 350
नींबू 80-90 और अब 150
नोट – सभी भाव रुपए प्रति किलो के हिसाब से हैं।

author avatar
Editor Two
Advertisement