Connect with us

Haryana

Sonipat के हाईवे पर शातिर चोर गिरोह का आतंक, मुरथल और गन्नौर में कारों से नकदी-जेवरात चोरी

Published

on

Sonipat के मुरथल और गन्नौर में हाईवे पर चोरी करने चौकाने वाला मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे 44 पर झिलमिल और उत्सव ढाबों की पार्किंग में खड़ी कारों का शीशा तोड़कर चोर गिरोह नकदी और जेवरात लूटकर फरार हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि शीशे टूटने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी।

दो अलग-अलग वारदातों में चोरों ने झिलमिल ढाबा पर खड़ी कार से 50,000 नकद और 2 लाख के जेवरात चुरा लिए। वहीं, उत्सव ढाबा पर खड़ी दूसरी कार से 30,000 नकद और 1.5 लाख के जेवर चोरी किए गए। चोरी की ये घटनाएं महज कुछ सेकंड में अंजाम दी गईं और सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं।

खाना खाने के बाद जब कार मालिक पार्किंग में पहुंचे तो कार के टूटे हुए शीशे देखकर हैरान रह गए। जब उन्होंने कार के अंदर झांककर देखा तो नकदी और जेवर गायब मिले। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मामला दर्ज कर लिया।

सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि मुरथल और गन्नौर थाना क्षेत्रों में हुई इन वारदातों को लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है, और चोर गिरोह को जल्द ही पकड़ने का दावा किया गया है।

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि ढाबों पर रुकते समय अपने कीमती सामान को कार में न छोड़ें और सावधानी बरतें।

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement