Haryana
Haryana की कुश्ती Academy पर बदमाशों ने किया हमला,CCTV में कैद हुई सारी घटना
Haryana के Gurugram में उस वक्त भगदड़ मच गई जब लाठी डंडो से लैस बदमाशों ने कुस्ती Academy पर हमला बोल दिया | ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई | ये घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है | दरअसल मामूली से विवाद के कारण दो दर्जन के करीब बदमाश अखाड़े में घुस कर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों पर जानलेवा हमला बोल दिया |
जानकारी के मुताबिक Gurugram स्थित नवशक्ति एकेडमी पर कुछ लड़कों ने धावा बोल दिया | इस हमले में 3 से 4 पहलवानो को गंभीर चोटें आई है | सभी घायलों को निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया | लेकिन के एक की हालत घंभीर बनी हुई है | नवशक्ति एकेडमी में हमलावरों ने नाबालिग बच्चों को भी नहीं बख्शा | Academy के संचालक Jagat Prakash ने बताया की 25 से 30 बदमाश उनकी Academy में आये और मारपीट शुरू करदी |
Academy के संचालक के मुताबिक इस Academy को सरकार की तरफ से चलाया जाता है और वह घटना की वक्त वहां पर मौजूद नहीं थे | उनके कॉल आया तब वह एकेडमी में पहुंचे | सभी खिलाडी गंभीर हालत में मिले | किसी का हाथ टूटा हुआ था, तो किसी का पैर| कुछ बच्चे तो बेहोशी की हालत में मिले| ये साडी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई |
Shikohpur के रहने वाले बताए जा रहे हैं हमलावर
जानकरी के मुताबिक हमलावर गांव शिकोपुर के रहने वाले थे | इस घटना की सुचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने CCTV फुटेज कब्ज़े में लेकर तहकीकात शुरू करदी | खेड़कीदौला में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है |