Connect with us

Haryana

22 वर्षीय व्यक्ति को बड़ी ही बेहरमी से उतारा मौत के घाट, मृतक चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का कर्मचारी

Published

on

हरियाणा के सिरसा जिले में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक कर्मचारी की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया | यह घटना बुधवार सुबह की है | मृतक आदमी चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का कर्मचारी था | बतादें की शव रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में अधजली हालत में पड़ा मिला। इतना ही नहीं कर्मचारी के हाथ और पांव बंधे हुए थे और पास ही में पेट्रोल की खाली बॉटल भी मिली | इस घटना की सूचन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई |

जानकरी के मुताबिक मृतक कर्मचारी गांव कुसर का रहने वाला था और उसकी उम्र 22 साल सोनू के रूप में हुई | पिता की मौत काफी साल पहले हो चुकी थी जिसकी वजह से उसके ताया जी ने उसे पाला था | बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन से गुजर रहे लोगों ने सोनू का अधजला शव देखा | शव जिस रास्ते पर मिला है, वह शहर के एक बड़े प्राइवेट स्कूल की ओर जाता है। रात के समय यह इलाका पूरी तरह से सुनसान रहता है। इस घटना की जानकरी रेलवे पुलिस को दी गई | पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायज़ा लिया | तो वारदात स्थल सिरसा सिविल लाइन थाना का मिला। इसके बाद सिरसा पुलिस काे इसके बारे में बताया गया।

वही सोनू के ताया जी का कहना है की सोनू की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी | सोनू सीडीएलयू में आईटीआई प्रशिक्षु के तौर पर काम कर रहा था।

Advertisement