Haryana
युवक पर हो रही थी अंधाधुंध फायरिंग, महिला ने बीच में आकर बदमशों को झाड़ू से भगाया
हरियाणा के भिवानी से खबर सामने आई है | जहाँ चार युवकों दुवारा किसी दूसरे युवक पर अंधाधुंध गोली मार दी गई. जिसमे युवक को तीन गोलियां जा लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दे की जब दो बदमाश युवक पर गोली चला रहे थे तो घायल युवक अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया और इसी बीच एक महिला बड़ी ही बहादुरी से हाथ में झाड़ू पकड़कर बीच में आ गई और हमलावरों को वहाँ से भागने लग गयी |
घ्याल युवक का नाम हरिया है और बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते अंधाधुंध गोलियां चलाई गईं, जिससे हरिया को तीन गोलियां जा लगीं. फिलहाल हरिया की हालत गंभीर है और उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
बता दे यह सारी घटना सुबह करीब 8 बजे डाबर कॉलोनी में हुई. और ये सारी घटना वहाँ लगे सीसीटीव में कैद हो गई और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा वायरल हो रहा है |