Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी बने बिग बॉस सीजन 17 के विजेता

Published

on

नेशनल डेस्कः आखिरकार बिग बॉस 17 को उसके विजेता मिल गया है। मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सलमान खान ने उनके नाम का एलान किया है। मुनव्वर फारूकी के साथ मुकाबले में अभिषेक कुमार थे, लेकिन कम वोटिंग के चलते वह फर्स्ट रनर अप बनकर रह गए।

मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में काफी चर्चा में रहे थे। उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती और झगड़ा भी देखने को मिले थे। शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही थी। हालांकि उन्होंने अपने गेम को खेलना नहीं छोड़ा था और अब मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

बिग बॉस 17 के फिनाले में पहुंचने वालों में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल था। यह सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे।

बिग बॉस का ये सीजन 15 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था। 107वें दिन चलने के बाद इस शो को अपना विनर मिला है। 28 जनवरी की शाम 6 बजे से ग्रैंड फिनाले एपिसोड की शुरुआत हुई। उसके बाद शो से बाहर हो चुके कई कंटेस्टेंट भी परफॉर्म करते नजर आए। एक-एक करके टॉप 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट में से बाकी चार बाहर हो गए और मुनव्वर ने इस सीजन में जीत हासिल कर ली। सबसे पहले अरुण महाशेट्टी शो से बाहर हुए। उसके बाद अंकिता लोखंडे और फिर मन्नारा चोपड़ा का भी पत्ता साफ हो गया। वहीं फिर अभिषेक और मुनव्वर में मुनव्वर को सबसे ज्यादा वोट मिले, जिसके बाद उन्हें इस सीजन का विजेता घोषित किया गया।

बिग बॉस की ट्रॉफी और प्राइज मनी
बिग बॉस जीतने पर मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी तो मिली ही, लेकिन उसके साथ-साथ उन्हें 50 लाख रुपए की कैश प्राइज मनी और एक कार भी दी गई। इस ट्रॉफी की सबसे खास बात ये है कि इसे शो की थीम दिल, दिमाग और दम के बेस्ड पर ही तैयार किया गया है। जीत के साथ ही वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और वो हर तरफ छा गए। फैंस की तरफ से उन्हें जमकर मुबारकबाद मिल रही हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement