Connect with us

Entertainment

अयोध्या: आज के खास दिन को लेकर भावुक हुए ‘टीवी के राम-सीता’, बोले- मैंने सोचा भी नहीं…

Published

on

22 जनवरी का दिन राम भक्तों के लिए खास दिन है. देशभर से लोग राम मंदिर जा रहे हैं. टीवी शो रामायण के राम-सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी अयोध्या जाएंगे. इससे पहले दोनों कलाकार लखनऊ में साहित्य आजतक के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. यहां अरुण और दीपिका ने अपने शो रामायण में राम-सीता और अयोध्या में राम लला की भूमिका निभाते हुए प्रतिक्रिया दी।

अरुण गोविल ने कहा- कई बार लोग ये सोचने लगते हैं कि क्या हो रहा है. कुछ बातें समझ में नहीं आती. सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा. मुझे नहीं पता था कि राम के प्रति देश में इतनी ऊर्जा और एकता होगी. हमने राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ी. लाखों लोगों ने बलिदान दिया. आज वो पल आ गया, समझ नहीं आ रहा कि इस पल को कैसे जिऊं. सब कुछ अपर्याप्त लगता है. ये एहसास बहुत बड़ा है. मन कहता है क्या बात है.

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement