Connect with us

Delhi

ताज महल घूमने गए था परिवार, अचानक बुजर्ग पिता की बिगड़ी हालत,सीपीआर से बचाई पिता की जान

Published

on

एक वीडियो जो सोशल मीडिया पे कैफीन ज्यादा वायरल हो रहा है | जहाँ एक व्यक्ति अपने पिता को सीपीआर देते नज़र आ रहा है | दरसल ये परिवार आगरा के मशहूर ताज महल घूमने गए थे की तभी उस व्यक्ति का पिता की तबियत अचानक ख़राब हो जाती है और वो बुजर्ग व्यक्ति निचे गिर जाता है | इसके बाद उस बुजर्ग के बेटे ने तुरंत उन्हें सीपीआर दिया और उनकी जान बच गई. बुजर्ग एडमिन की उम्र 76 साल की बताई जा रही है | अब ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है |

Advertisement