Delhi
इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट, धमकी भरी पत्र के साथ मिला झंडा, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
नई दिल्ली इस एक खबर सामने आई है जहां इजरायली दूतावास के पास मंगलवार को ब्लास्ट हुआ है | यह ब्लस्ट खाली पड़े प्लाट में हुआ है| ये प्लाट दूतवास के ठीक पीछे है | गनीमत यह रही की इस ब्लास्ट में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा | लेकिन हादसे वाली जगा पर पुलिस को एक झंडा और चिठ्ठी मिली है | ये झंडा इजरायल देश का है और चिठ्ठी में इजरायल को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया है |
वही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस ने खंगाला तो उसमे पुलिस को दो संदिग्ध नजर आए हैं| फिलाहल पुलिस और सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे ताकी उन संदिग्ध का पता लगया जा सके की वो किस तरह और किस रूट से वहां तक आए, यह पता लगाया जा सके.
जानकरी के मुताबिक धमकी भरे पत्र इजरायल एंबेसी को लिखा गया है, इसमें धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल है. पत्र को अंग्रेजी में लिखा गया है. पत्र पर Sir Allah resistence लिखा है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |