Delhi
संसद सुरक्षा उल्लंघन में एक अन्य आरोपी को किया ग्रिफ्तार
हाल ही में कुछ वयक्तियों की तरफ से संसद की सुरक्षा का उल्लंघन किया गया था | अब इस घटना का छठा आरोपी महेश कुमावत को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिए है| पुलिस ने बताया की पकड़ा गया आरोपी भी इस मामले में शामिल था | आपको बता दे की यह आरोपी राजिस्थान का रहने वाला है और वह घटना वाले दिन दिल्ली उपस्थित था |
बतादें की इससे पहले भी 2001 में आतंकवादी हमला हुआ था और उसी को लेकर 13 दिसंबर को बरसी थी | उस वक्त दो व्यक्ति दुवारा संसद लोकसभा में कूद गए और पिले रंग छिड़क दिया | हालांकि घटना के तुरंत बाद दोनों दोषियों को पकड़ लिया गया था | इन युवाओं द्वारा लोकसभा में लाए गए पर्चों में तिरंगे की पृष्ठभूमि में एक मुट्ठी की तस्वीर और मणिपुर में हिंसा के बारे में हिंदी और अंग्रेजी में नारे थे।
Continue Reading