Connect with us

Chandigarh

Lawrance और Goldy Brad गैंग का गुर्गा किया गिरफ्तार, 4 पिस्तौलें बरामद

Published

on

Hand Cuffs

पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) ने खरड़ के इलाके से कथित तौर पर Lawrance बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से राज्य में सनसनीखेज अपराधों को टालने में बड़ी सफलता दर्ज की गई है।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान हिसार के मांगली गांव निवासी सचिन उर्फ बच्ची के तौर पर हुई है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 4 पिस्तौलें और 12 कारतूस बरामद किए हैं। 

डी.जी.पी. यादव ने कहा कि ठोस सूचनाओं के आधार पर ए.डी.जी.पी. प्रमोद बान की समूची निगरानी में ए.जी.टी.एफ. की पुलिस टीमों ने लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कालेजिज के गेट के पास से सचिन बच्ची को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टिक्स सहायता और छुपने के ठिकाने मुहैया करवाने में शामिल था।  उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त आरोपी और गिरोह के अन्य मैंबर अपने विदेशी हैंडलरों के इशारे पर सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे थे।  

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement