Connect with us

Chandigarh

किसानों को रोकने के लिए चंडीगढ़-अंबाला रोड को किया जा रहा बंद

Published

on

इन दिनों हरियाणा-पंजाब सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसी तैयारी चल रही है जैसे कोई युद्ध होने वाला हो. सरकार ने सीमा के आसपास के जिलों की सीमाएं सील कर दी हैं. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.

पंजाब के किसानों को रोकने के लिए अंबाला में धारा 144 लगा दी गई है. रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की एक टुकड़ी भी शंभू बॉर्डर पर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक, अंबाला और पटियाला पुलिस ने शंभू बैरियर पर बड़ी पाबंदियां लगाते हुए नेशनल हाईवे बंद कर दिया है.

खबर ये भी है कि आज रात से चंडीगढ़ अंबाला रोड बंद हो सकता है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस को अभी कोई निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन अंबाला की तरफ से सड़कें बंद रहेंगी. पंजाब पुलिस की ओर से कल से नाकाबंदी शुरू कर दी जाएगी.

चंडीगढ़ अंबाला रोड पर एक तरफ पंजाब पुलिस और दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस सख्ती बरतेगी। वैकल्पिक रास्ता तलाशने के लिए पंजाब पुलिस की ओर से आज बैठक की जा रही है.

Advertisement