Chandigarh
पंजाब विधानसभा में हरजोत बैंस ने घेरा परगट सिंह, साधा तीखा निशाना
चंडीगढ़: आज पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कांग्रेस सरकार के दौरान शिक्षा मंत्री रहे परगट सिंह पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परगट सिंह के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है लेकिन नवंबर 2021 के दौरान, जब आचार संहिता लागू होने में कुछ ही घंटे बचे थे, तो उस समय परगट सिंह और कांग्रेस सरकार ने 1158 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती खोलने की घोषणा की थी।
इस पर जब गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने भी कहा था कि यह भर्ती गलत तरीके से हो रही है और कभी पूरी नहीं हो सकती। इसके बावजूद सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए करीब 1200 लोगों का भविष्य खराब किया गया। इस बीच उन्होंने जुलाई 2022 में हाई कोर्ट के जज द्वारा फैसले भी सुनाया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जानता हैं कि इस फैसले से लोगों का भविष्य खराब होगा, इसके बावजूद गैर-कानूनी होने के कारण वह यह भर्ती पूरी नहीं कर सकते।
इससे पहले हरजोत बैंस ने रेत माफिया के बारे में बोलते हुए यह भी कहा था कि रेत माफिया के बड़े सरगना राकेश चौधरी को भी आम आदमी पार्टी की सरकार में माइनिंग के पद पर रहकर हरजोत बैंस ने ही गिरफ्तार करवाया था जबकि जबकि अकाली के एक नेता को भी जमीन के घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है।