Blog
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सजा बाजार, हर दुकानों में दिखाई देगा राम का नाम

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पुरे जोरो पर है | राम जी का स्वागत पुरे गाजे बाजे के साथ करने को तैयार है | ऐसे में रामलला के दर्शन के लिए लाइन लगनी भी शुरू हो जाएगी | इसी बीच अयोध्य के बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं और हर तरफ राम का ही नाम और रंग दिखाई दे रहा है. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के आसपास के बाजार में चाहे राम के नाम का पटुका हो, वस्त्र कपड़े, मूर्तियां-फोटो आदि की भरमार हर तरफ दिखाई दे रही है. आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में इन उत्पादों की खरीदारी भी करते नजर आ रहे हैं |
अब हर छोटी से बड़ी दुकानों में राम का नाम दिखाई देगा | राम के नाम की बनी हर एक चीज़ बहुत ज्यादा बीक रही है जैसे फोटो फ्रेम , राम का लॉकेट , झंडा, इसके आलावा मंदिर का मॉडल भी भोत ज्यादा मात्रा में बीक रहे है |
बाजार के प्रमुख उत्पादों की कीमतें
राम लॉकेट 10 से ₹50
राम वस्त्र 50 से ₹200
मंदिर मॉडल 100 से ₹500
राम दरबार 200 से. 800
रामनामी 100 से 300
फोटोफ्रेम 150 से ₹800
वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में पहुंचे श्रद्धालु और ग्राहक भी बड़ी संख्या में दर्शन के साथ-साथ इन उत्पादों की खरीदारी भी करते नजर आ रहे हैं.