Connect with us

Blog

प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या धाम जंक्शन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें और रोडवेज बसें होंगी बंद, जानिए डायवर्टेड रूट

Published

on

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा के दृष्टिगत 22 जनवरी को अयोध्या धाम जंक्शन पर कोई ट्रेन नहीं रोकी जाएगी। प्रदेश पुलिस के अनुरोध पर रेलवे ने इसकी सहमति प्रदान कर दी है। वहीं रोडवेज की बसों को भी 21 और 22 जनवरी को अयोध्या के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अयोध्या होकर अपने गंतव्य को जाने वाली बसों को दूसरे रूट से भेजा जाएगा।

इसके अलावा लखनऊ से बड़ी संख्या में अति विशिष्ट अतिथियों के सड़क मार्ग से अयोध्या जाने की वजह से लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग को सुबह से लेकर शाम तक ग्रीन कॉरीडोर बनाकर निजी वाहनों के लिए प्रतिबंधित करने की तैयारी है। केवल आकस्मिक परिस्थिति में ही वाहन चालकों को अयोध्या की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश पुलिस ने समारोह को सकुशल संपन्न कराने के लिए रूट डायवर्जन का पूरा खाका तैयार कर लिया है, जिसमें अयोध्या के आसपास के जिलों से आने वाले यातायात को दूसरे रास्तों से भेजने की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा मकर संक्रांति से भीड़ बढ़ने पर भारी वाहनों के आवागमन पर पहले से प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

18 जनवरी से भारी वाहनों का डायवर्जन (आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर)

– गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन- गोरखपुर, कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे डायवर्ट किया जाएगा
– गोरखपुर से संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज, से लखनऊ
– बस्ती से आने वाले वाहन कलवारी, टांडा, अकबरपुर, दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर भेजे जाएंगे
– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन आईआईएम रोड से आलमबाग, नहरिया, शहीदपथ होते हुए अहिमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजे जाएंगे
– इसी तरह सीतापुर, शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आईआईएम रोड से आलमबाग, शहीदपथ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से निकाले जाएंगे
– बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनैलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, सफदरगंज होते हुए लखनऊ जाएंगे
– सुल्तानपुर से आने वाले वाहन कूढ़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किए जाएंगे
– रायबरेली से आने वाले वाहन हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे
– लखनऊ, बाराबंकी की ओर आने वाले वाहन चौकाघाट, जरवल, करनैलगंज, रामसनेहीघाट से हैदरगढ़ होकर निकाला जाएगा
– आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किया जाएगा
– कानपुर से आने वाले वाहनों को उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिए गोरखपुर भेजा जाएगा
– इसी तरह कानपुर से आने वाले वाहनों को रायबरेली के रास्ते से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा

21 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी वाहनों का डायवर्जन

– समारोह में आमंत्रित अतिथियों के निमंत्रण पत्र व पासधारकों, अयोध्या (यूपी-42) के वाहनों एवं आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों को निम्न रूट से डायवर्ट किया जाएगा
– सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूढेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जाएगा
– लखनऊ, बाराबंकी की ओर आने वाले वाहनों को रामसनेहीघाट से हैदरगढ़, दरियाबाद, टिकैतनगर, रामनगर होते हुए भेजा जाएगा
– बस्ती, कलवारी से आने वाले वाहनों को टांडा से अकबरपुर, दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा
– अंबेडकरनगर की ओर से आने वाले वाहनों को थाना गोसाईगंज से भीटी, हैदरगंज, बेरू बाजार, चौरे बाजार से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा
– रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भेजा जाएगा
– बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनैलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, सफदरगंज होते भेजे जाएंगे
 

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement