Blog
22 जनवरी को राम भक्तों को परोसे जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन
राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पुरे जोरों पर है | हर व्यक्ति राममंदिर जाने की प्रतीक्षा कर रहे है | आपको बतादें की भव्य राम मंदिर के कार्यक्रम के दौरान अयोध्य में राम भक्तों के लिए भंडारे का इंतज़ाम किया जाएगा |
भंडारे में भक्तों के लिए लिट्ठी चोखा, राजिस्थानी दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का जैसे व्यंजन शामिल होंगे | मेहमानों और भक्तों के लिए अलग -अलग राज्यों के लोगो की और से वयस्था की गई है |
भक्तों द्वारा आयोजित किए जा रहे भंडारे में विशेष फल और कुट्टू की रोटी और साबूदाना खीर भी मेनू का हिस्सा हैं. इस खास मौके पर दिल्ली से एक विशेष मशीन लाई गई है जो एक बार में 10 हजार इडली परोसेगी.
वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और उद्घाटन को लेकर पुस्तकों की बिक्री में खासी तेजी आई है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इसकी मांग और बढ़ेगी. अयोध्या में प्रभु श्रीराम के गृह प्रवेश और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास देखने को मिल रहा है. देशभर के दूर दराज इलाके में इसकी धूम है.