Connect with us

Blog

घर में घुस कर 5 लुटरों ने की लूटपाट, घर में अकेली थी औरत किया उसके साथ दुष्कर्म

Published

on

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से खबर सामने आई है जहाँ कुछ लुटेरों की तरफ से एक घर में हमला किया गया | ये हमला बिजनौर जिले के नगीना देहात क्षेत्र की है, वहीं लुटेरों ने हार्डवेयर और पेंट के थोक व्यापारी के घर को अपना निशाना बनाया और व्यवसायी की पत्नी को अकेला देख उसको बंधक बना लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर सिगरेट से हाथ जला दिया.

इतना ही नहीं लुटेरे डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने पीड़ित को बेहोशी की हालत में कमरे में बंद कर दिया और आसानी से भाग निकले. इस बात जानकारी जब पुलिस को लगी तब पुलिस हरकत में आई और इस घटना का जल्द खुलासा करने को कहा |
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर सादात गांव का है। 5 लुटेरे घर में घुसे और लूटपाट और रेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. पेंट और हार्डवेयर सामान के थोक विक्रेता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मंगलवार शाम को अपनी मां और बच्चों के साथ दवा खरीदने के लिए धामपुर गया था। उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। कारोबारी ने कहा कि शाम 7.30 बजे पांच हथियारबंद बदमाश उसकी छत के रास्ते पड़ोसी के घर में घुस आए और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की, उसे बंधक बना लिया और फिर कपड़े में नशीला पदार्थ डालकर उसे बेहोश कर दिया.

कुछ देर बाद जब महिला को होश आया तो वह बंधी हुई थी। बदमाशों ने सामने बैठकर सिगरेट पी और जलती सिगरेट से महिला का हाथ भी जला दिया। इसके बाद बदमाशों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घर में रखा 25 तोला सोना, 2 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस इस पूरे मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

Advertisement