Connect with us

National

Tarn Taran में Akali Dal को बड़ा झटका — मौजूदा Sarpanch Jashandeep Singh साथियों समेत ‘AAP’ में शामिल

Published

on

तरनतारन उपचुनाव से पहले अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब गांव के मौजूदा अकाली सरपंच जश्नदीप सिंह ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) का हाथ थाम लिया।

शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने जश्नदीप सिंह और उनके साथ आए पंचायत सदस्यों को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल करवाया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी, विधायक श्रवण सिंह धुन्न और प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट भी मौजूद रहे।

‘AAP’ में शामिल हुए प्रमुख सदस्य

  • सरपंच जश्नदीप सिंह
  • पंच अवतार सिंह
  • पंच दविंदर सिंह
  • पंच प्रगट सिंह
  • पंच दर्शन सिंह
  • पंच नरिंदर पाल कौर
  • पंच बलजीत कौर
  • कंवर जगदीप सिंह लाडा (छिछरेवाल)

इन सभी नेताओं ने ‘AAP’ की नीतियों और मुख्यमंत्री भगवंत मान की काम करने की शैली से प्रभावित होकर पार्टी जॉइन की।

मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का बयान

भुल्लर ने कहा कि विरोधी पार्टियाँ (अकाली दल, कांग्रेस, भाजपा) सिर्फ बातों की राजनीति करती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की 600 यूनिट फ्री बिजली योजना की वजह से अब पंजाब के 82% घरों के बिजली बिल ज़ीरो आ रहे हैं।
इसके साथ ही, 881 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक चल रहे हैं, जहाँ लोगों को मुफ्त दवाइयां, टेस्ट और इलाज मिल रहा है।

भुल्लर ने बताया कि सरकार अब तक 56,000 से ज्यादा युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दे चुकी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी में शामिल सभी नए सदस्यों को पूरा सम्मान और काम करने का मौका मिलेगा।

हरचंद सिंह बरसट का बयान

प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पिछली सरकारों के वक्त सिर्फ 21% खेतों तक ही नहरी पानी पहुंचता था, लेकिन अब 65% से ज्यादा खेतों तक पानी पहुंच रहा है।
इससे भूजल स्तर 15 से 20 फीट तक ऊपर आया है। उन्होंने कहा कि आने वाले साल में सरकार का लक्ष्य हर एक एकड़ ज़मीन तक नहरी पानी पहुंचाने का है।

जनता से अपील

‘AAP’ नेताओं ने तरनतारन विधानसभा हलके के लोगों से अपील की कि इस उपचुनाव को सिर्फ एक उम्मीदवार का नहीं, बल्कि अपने भविष्य का चुनाव समझें।
उन्होंने कहा कि लोग हरमीत सिंह संधू को बड़ी लीड से जिताकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के हाथ मजबूत करें, ताकि पंजाब में विकास का काम और तेज़ी से हो सके।

तरनतारन में ‘AAP’ के लिए यह बड़ी राजनीतिक उपलब्धि मानी जा रही है, वहीं अकाली दल के लिए यह एक और झटका साबित हुआ है।
गांवों के सरपंचों और पंचों का ‘AAP’ में शामिल होना इस बात का संकेत है कि जनता अब काम की राजनीति को ज़्यादा तवज्जो दे रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab1 hour ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab1 hour ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab2 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab2 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य

Punjab3 hours ago

AAP सांसद ने लोकसभा में उठाई बाढ़ पीड़ितों की आवाज़! पंजाब के लिए मांगा तत्काल ₹50,000 करोड़ का पैकेज