Connect with us

Uttar Pradesh

दो सगे भाइयों की हत्या में नौ लोगों पर Case , जानिए क्या है पूरा मामला ?

Published

on

Moradabad: पाकबड़ा क्षेत्र में महिला परवीन जहां ने अपने दो बेटों की हत्या का आरोप लगाते हुए बहू समेत नौ लोगों पर Case दर्ज कराया है । महिला का आरोप है कि आरोपियों ने साजिश रचकर हत्या को हादसा दिखाने का प्रयास किया है । कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परवीन जहां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बेटे मुन्ना और छोटू 20 अक्तूबर 2024 की सुबह करीब साढ़े चार बजे कटघर क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीमेंट की बोरियां लादकर रामपुर जा रहे थे। पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर निवासी मुकीम दोनों भाइयों को घर से बुलाकर ले गया और घटना को अंजाम दिया।

महिला का आरोप है कि उसके बेटों की हत्या में छोटू की पत्नी शहाना भी शामिल हैऔर इन्होने पूरी साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया है । इस घटना की सूचना पुलिस को दी तो आरोपी मौके से भाग गए थे। पीड़िता का कहना है कि उसने रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।

महिला का कहना है कि शहाना और उसके एक दोस्त ने लोगों को वीडियो कॉल करके दिखाया था कि इन दोनों भाइयों का काम कर दिया है। पीड़िता का कहना है कि इस हत्याकांड में शहाना, मुकीम के अलावा पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर बरकत, सरफराज, इस्तेखार, दिलशाद अली और भगतपुर के उदमावाला निवासी नासिर, नाजिर भी शामिल हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या में Case दर्ज किया गया है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement