Connect with us

Punjab

 ‘AAP’ उम्मीदवार मोहिंदर भगत के पिता और पूर्व मंत्री चुन्नीलाल भगत ने लोगों से की अपील

Published

on

AAP के जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार मोहिंदर पाल भगत के पिता और पूर्व मंत्री चुन्नीलाल भगत ने लोगों से अपील की है | उन्होंने चुनाव में अपने बेटे को जीतने की अपील की है |

बतादें शुक्रवार को एक वीडियो के माध्यम से जारी अपने बयान में चुन्नीलाल भगत ने कहा कि मेरी उम्र बहुत ज्यादा हो गई इसलिए मैंने अपने बेटे को आपके लिए चुनाव लड़ने को कहा है। मेरी आपसे विनती है कि आप मोहिंदर पाल को जिताएं। वह मुझसे भी ज्यादा ईमानदारी और लगन से आपके लिए काम करेगा और इस क्षेत्र का विकास करेगा।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की वर्तमान हालात को देखते हुए मैं चाहता हूं कि कोई अच्छा और ईमानदार आदमी यहां के लोगों का प्रतिनिधि बने। मोहिंदर पाल ईमानदार इंसान है। ये आपको कभी निराश नहीं करेगा।

चुन्नीलाल भगत जालंधर पश्चिम सीट से एक बार और जालंधर दक्षिण विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह अकाली- भाजपा सरकार के दौरान स्थानीय निकाय समेत कई अहम मंत्रालयों के मंत्री रहें। बढ़ती उम्र के कारण उन्होंने सक्रिय राजनीति छोड़ दी और 2022 में यह जिम्मेदारी अपने बेटे मोहिंदर भगत को दे दी।

author avatar
Editor Two
Advertisement