Connect with us

Automobile

Auto Update: कम दाम में घर लेकर जाएं Honda Amaze Car के इस मॉडल को

Published

on

New Honda Amaze

Honda Amaze VX Diesel : अगर आप कम दाम में अच्छी गाड़ी खरीदने की सोच रहे है तो आपको सेडान सेगमेंट की गाड़ी काफी सही रहेगी | क्युकी सेडान सेगमेंट Honda Amaze गाड़ी काफी कंफर्टेबल है और इस गाड़ी में काफी अच्छा माइलेज देखने को मिलेगा | Honda Amaze के VX Diesel में आपको 24.5 KMPL का काफी शानदार माइलेज देखने के लिए मिल जाता है और साथ ही में आपको इसमें आने वाले 1498 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है।


इस गाड़ी का price सुन कर आप चौंक जाएंगे | ये गाड़ी आपको मात्र ₹3 लाख रुपए में खरीद सकते है | वैसे इस गाड़ी की वास्तविक कीमत काफी ज्यादा है | इस सेडान सेगमेंट की रानी से आपको स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस की बेजोड़ साझेदारी देखने को मिलेगी। तो चलिए जानते इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में और साथ ही में इतने कम दाम में कैसे खरीद सकते है इस गाड़ी को |

Honda Amaze गाड़ी के फीचर्स

बात करे Honda Amaze गाड़ी के VX Diesel Variant में आने वाले फीचर्स की तो आपको बतादें की 1498 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने के लिए मिल जाता है जो 97.89 bhp की पावर तथा 200 NM का टॉर्क पैदा करता है। यह एक 5 सीटर गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

अगर हम बात करे इस गाड़ी में मिलने वाले माइलेज की तो इसमें आपको 24. 7 Kmpl का माइलेज मिल जाता है। इसी के साथ इस गाड़ी में इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अनुसार 35 लीटर तक पेट्रोल भरवा सकते हैं। और रही बात इस गाड़ी के comfort और convenience की तो इसमें कंपनी ने पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, हीटर, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रिमोट ट्रंक फ्यूल लीड ओपनर, कप होल्डर, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर तथालेस एंट्री जैसे फीचर्स भी मुहैया कराए हैं।

मात्र 3 लाख़ में खरीदें कार


जानकरी के लिए बता दे की Honda Amaze गाड़ी के VX Diesel Variant को अभी कपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। लेकिन यदि हम इसकी आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह दिल्ली में 10.60 लाख रुपए थी। लेकिन यही गाड़ी अभी आपको cardekho की वेबसाइट पर मात्र ₹3 लाख़ में मिल रही है। दरअसल, यह एक सेकंड हैंड कैटेगरी की गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने कारदेखो की वेबसाइट पर यूज्ड क्षेत्र में लिस्ट किया है।

Advertisement
Punjab1 hour ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab4 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab4 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab5 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab5 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य