Uttar Pradesh
Ghaziabad: पति के जेंडर चेंज के फैसले पर पत्नी ने मांगा तलाक
उत्तर प्रदेश के Ghaaziabad से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 11 साल बाद एक महिला ने अपने पति से तलाक मांगा है। पति, जो एक मैकेनिकल इंजीनियर है, अब जेंडर चेंज कर महिला बनना चाहता है। उसने न केवल जेंडर चेंज की प्रक्रिया शुरू कर दी है, बल्कि महिलाओं की तरह श्रृंगार करने, साड़ी पहनने और मेडिसिन लेने के साथ-साथ अपने आधार कार्ड में नाम भी बदलवा लिया है।
परिवार के समझाने पर भी नहीं माना
परिवार के सदस्यों ने उसे इस फैसले से रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह अपनी बात पर अडिग रहा, तो पत्नी ने तलाक लेने का निर्णय लिया। मामला परिवार न्यायालय तक पहुंचा, जहां पति-पत्नी ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की है।
आपसी समझौते में दिया 18 लाख रुपए
इंजीनियर पति ने समझौते के तहत अपनी पत्नी को 18 लाख रुपए दिए हैं। मामले की सुनवाई इसी महीने फैमिली कोर्ट में होगी। वकील शबनम खान ने बताया कि तलाक की प्रक्रिया जारी है।
पहली बार देखकर लगा मजाक
महिला ने बताया कि जब उसने पहली बार अपने पति को महिलाओं की तरह कपड़े पहनते और श्रृंगार करते देखा, तो उसे लगा कि यह कोई मजाक है। लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि उसका पति अपने जीवन के इस नए फैसले को लेकर गंभीर है।
यह मामला समाज में रिश्तों और पहचान के जटिल पहलुओं को सामने लाता है। कोर्ट का फैसला इस परिदृश्य में एक नई मिसाल बन सकता है।