Uttar Pradesh
UP: योगी ने ‘स्कूल चलो अभियान’ का किया शुभारंभ, बच्चों को बांटी किताबें और किट।

बरेली। UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को बरेली दौरे पर है। सीएम ने यहां पर 933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने यहां पर ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को किताबें और किट भी बांटी।

सरकारी विद्यालयों में दाखिले को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ और संक्रामक रोगों के उन्मूलन के लिए ‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में जनता के कल्याण के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
Continue Reading